19 जून को लांच होने वाली है नई BYD कार, हाइब्रिड और फूल इलेक्ट्रिक ऑप्शन खासियत के साथ,news, electric vehicles news, new ev car news, byd car news, hybrid car news,
19 जून को लांच होने वाली है नई BYD कार
BYD कार को 19 जून को लांच किया जा रहा है इसकी खासियत यह है कि यह दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिनमें एक 1.5 लिटर टर्बो चार्ज इंजन है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो कि 197 हॉर्स पावर की पावर जनरेट करता है।
यह कार SUV मौजूदा Song Plus पर आधारित है, जैसा कि बताया जा रहा है यह कार एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो कि 1.5 लीटर टर्बो चार्ज इंजन और फूल इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ है यह एक नए डिजाइन, एडिशन और फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह कार हाइब्रिड वर्जन मोटर और इंजन के साथ मिलाकर 197 HP की पावर जेनरेट करता है वही पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल की 204 HP की मैक्सिमम पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
ITHome के रिपोर्ट के अनुसार यह कार 19 जून को लांच होने वाली है इसे 2 वर्जन हाइब्रिड और फूल इलेक्ट्रिक में पेश किया जाएगा। इस कार की शुरुआती कीमत 19,55,000 रु लाख होगी और टॉप मॉडल में करीब 23,00,000 रु होगी।
रिपोर्ट के अनुसारस BYD Song Champion Edition मौजूदा कार Song Plus कार पर आधारित है। साथ ही है नए डिजाइन और फीचर के साथ ले है नए मॉडल में बिल्कुल नई ग्रील हैडलाइट्स और नई बंपर डिजाइन इत्यादि मिलते हैं इंटीरियर में भी एक नए डैशबोर्ड सेंटर कंसोल और सीट के साथ साथ अपडेट किया गया है।
यह कार को दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। पहला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। जो 197 hp की पावर जेनरेट करता है। यह कर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है, जो 204 hp उत्पन्न करता है। दोनों पावरट्रेन को 6 स्पीड डुअल कलच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार सांग प्लास चैंपियन एडिशन में 12.3 इंच का डिजिटल एंस्ट्यूमेंट क्लस्टर और 15.6 इंच का टचस्क्रीन एंफोटेनमेंट सिस्टम है। सीट्स पर हाई क्वालिटी लेदर कवर है, और केबिन को लाइट से लैस किया गया है।
BYD को अब तक नए मॉडल के लिए पहले से ही 10,000 से अधिक ऑर्डर मील चुका है चीन के मार्केट में इसकी अच्छी बिक्री की उम्मीद की जा रही है।
ध्यान दें:- यह न्यूज India News Website से लिया गया है।